प्रेम प्रसंग के चलते खूनी संघर्ष एक की मौत मां बेटे गंभीर रूप से घायल

प्रेम प्रसंग के चलते खूनी संघर्ष एक की मौत मां बेटे गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो इसरार अंसारी
   मवाना। मामला हस्तिनापुर कस्बे की अनाज मंडी का है जहां पर प्रेम प्रसंग को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में आपस में जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही मृतक का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायलों को माना सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि कस्बे की अनाज मंडी में बुधवार को प्रेम प्रसंग के चलते पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया आसपास के लोगों ने बताया कि प्रदीप पुत्र अनिल का पड़ोस के रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते कई बार दोनों पक्षों में आपस में विवाद हो चुका था दोनों पक्षों का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया प्रेम प्रसंग के चलते विवाद को लेकर लड़की पक्ष के लोगों में गुस्सा भरा हुआ था जिसके चलते प्रदीप को अपना दुश्मन मानते थे इसी के चलते बुधवार को लड़की के पिता कर्मा का पुत्र राहुल परिवार के अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर प्रदीप पर जानलेवा हमला बोल दिया और धारदार हथियारों से उस पर वार किए बीच-बचाव में प्रदीप की मां प्रेमवती एवं उसका भाई तरुण अमित आया तो लाठी-डंडों से वार कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया इस दौरान प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया एसपी देहात ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे की दोपहर को प्रदीप बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था जब वह दूसरे पक्ष के घर के समीप पहुंचा तो किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज हो गई तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया वही बीच बचाव में आए उसके भाई और उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गए मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस तीनों घायलों को मवाना सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रदीप की मौत हो गई है और मृतक का भाई तरुण भी गंभीर रूप से घायल है वही उसकी मां प्रेमवती की हालत गंभीर बताई जा रही है गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।