नगर वासियों ने शहीद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। बहसूमा में बृहस्पतिवार को शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर देश सेवा में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन किया गया। युवाओं ने भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बता दे कि बहसूमा में युवाओं ने सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शहीद दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। और शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि वीर शहीदों को याद किया गया। वही समाजसेवी सुधीर अहलावत ने कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी लेकिन किसी भी सरकार ने अभी तक शहीद दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया । वहीं उन्होंने युवाओं से कहा कि हम सभी को शहीदों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में सुधीर अहलावत ,विजय अहलावत, लोकेंद्र चौधरी, सोनू चौधरी, टिल्लू चौधरी, गगन साद, प्रशांत अहलावत, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।