सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टरों ने चौथे स्तंभ को अपमानित कर लूटना चाहते हैं लोगों की संवेदना 

तानाशाही को छुपाने के लिए काली पट्टी बांधकर कार्यवाही से चाहते हैं बचना

सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टरों ने चौथे स्तंभ को अपमानित कर लूटना चाहते हैं लोगों की संवेदना 

सलोन रायबरेली। जिले के सलोन सीएचसी में बीते दिनों चाटुकार लोगों के बहकावे में आकर अपनी नाकामी छिपाने के उद्देश्य से पत्रकारों पर जानलेवा हमला बोल गुंडा बने डाक्टरों ने तांडव तो मचाया किंतु गुंडा बने डाक्टर शायद यह भूल चुके थे कि शायद यह भूल चुके थे कि कानून सिर्फ जनता के लिए नहीं बल्कि सरकारी मशीनरी के लिए भी बने हैं इस तस्वीर को गौर देखिए! ये सलोन सीएचसी में पल रहे गुंडा बने डाक्टर हैं जो कि बहकावे में आकर सरकारी दवाओं को जलाने कि खबर चलाने से खफा होकर साजिश के तहत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर जानलेवा हमला लूट व बंधक बना घटना को अंजाम तो जरुर दे दिए किंतु अब पत्रकारों द्वारा लगातार जिस तरह से कार्यवाही कि जा रही है उससे सलोन सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टर इस कदर खौफ में आ चुके हैं कि अब हर तरह के मिथ्या आरोप लगाने के बाद थक हार कर अब काली पट्टी बांध कर समाज कि संवेदना लूटने कि ठान लिये शायद भ्रष्ट व गुंडा बने डाक्टर यह भी भूल चुके हैं कि उनका हैवानी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है हो कुछ भी पर जिस तरह से सलोन सीएचसी के डाक्टर बहुरूपिए कि भूमिका अदा कर रहे हैं उससे किसी और कि नहीं बल्कि अपने भ्रष्ट कारनामों के पुख्ता सबूत संकलित कर रहे हैं।