युवक के साथ की मार पीट मार पीट से हाथ टूटा
डॉ सूरज पाल सिंह
गवां (सम्भल)रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम उधरनपुर खागी निवासी दलित वृजपाल पुत्र श्री सरवन 14 जुलाई 2022 दिन बृहस्पतिवार को कस्बा गवां में पैठ बाजार में मछली मंडी बाजार में पहुंचा तो वहां पर गांव के ही दबंग दो व्यक्ति अरविंद पुत्र कल्याण, संतराम पुत्र रूप किशोर (राणा)मिल गये। और मुझसे शराब पिलाने को कहने लगे मैंने मना किया तो मुझे मारने पीटने लगे, मुझे इतना पीटा कि मेरा दाहिने हाथ तोङ दिया।मेरे गुम चोटें लगी हैं मेरी चीख पुकार सुनकर गांव के ब्राह्मा पुत्र शिवचरण , जगदीश पुत्र ननहू आ गए इन्होने मुझे बचाया। जाते जाते धमकी दे गये कि साले चमटटे अगर तू ने पुलिस से शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। मैं अपनी रिपोर्ट लिखाने अब थाना रजपुरा जा रहा हूं।