बोल बम कांवड़ यात्रा मिठनेपुर ग्राम प्रधान राममूर्ति दुबे के नेतृत्व शुरू हुई कांवड़ यात्रा

संवाददाता कादिर खान
जनपद सुल्तानपुर स्थानीय ब्लॉक कुड़वार के ग्राम सभा मिठनेपुर मे आज दिनांक 16/07/2022 बोल बम कावड़ यात्रा शुरू हुई सावन के इस पवित्र पड़ाओ मे जगह जगह बोल बम कावड़ यात्रा शुरू हुई है इसी क्रम में ग्राम प्रधान मिठनेपुर राममूर्ति दुबे हमारे पत्रकार कादिर खान को अवगत कराया कि जो भी हमारे ग्राम सभा का प्रधान होता है वर्षों पुरानी परंपरा को सच्ची श्रद्धा से निर्वहन करता है और बड़ी ही धूमधाम से भगवान शिव के श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र प्रदान व प्रसाद वितरण कराकर के कावड़ यात्रा की शुरुआत करता है कावड़िया श्रद्धालुओं को गोमती नदी से गंगाजल लेकर सरयू जी अयोध्या में स्नान करेंगे और वहां से सरयू जी का गंगाजल लाकर गोमती नदी गंगा जल में विलय करेंगे कांवड़ यात्रा प्रस्थान करने से पहले खुद प्रधान राममूर्ति दुबे बोल बम जयकारा लगया कावड़ यात्रा देखने के लिए ग्राम सभा के विभिन्न महिला एवं पुरुष उपस्थित सभी लोगों ने ग्राम प्रधान राममूर्ति दुबे की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है