बसपा प्रत्याशी ने जलालाबाद में पलट दिया सारा खेल विपक्षियों में बौखलाहट
विपक्षी खेमें की उड़ी नींद
*चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक और उसके समर्थकों में दिखा भारी उत्साह*
निकाय चुनाव में 4 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर प्रत्येक प्रत्याशी वोटर को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं वही गठबंधन प्रत्याशी की बात करें तो गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में इकरा हसन, प्रसन्न चौधरी अशरफ अली खान आदि ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है वहीं बसपा प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। बसपा प्रत्याशी को जनता के मिल जाए अपार जनसमर्थन को देखकर गठबंधन प्रत्याशी के खेमे में और कस्बे जलालाबाद में खूब चर्चाएं हैं।इस बार वहां का आलम ये है कि रालोद विधायक अशरफ अली खान खुद घर घर जाकर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि आने वाली 13 तारीख को नतीजों के बाद जलालाबाद से नगर पंचायत चेयरमैन की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है।