छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, दो महिलाओं सहित 10लोग घायल
रिपोर्ट–भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर)
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिठोरी में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 2 महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया जहां से चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हैं।
मामला बृहस्पतिवार को देर साय का है। गांव के ही साजिद पक्ष ने बताया कि उसके मकान में निकले छज्जे पर पड़ोसी जुल्फान अपना छज्जा बनाना चाहता था। जब उसने छज्जे के निर्माण का विरोध किया तो आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए पथराव कर दिया। हमले में सोएब पुत्र नाजिम 18, शहजाद पुत्र यासीन 26, नाजिम पुत्र यासीन 45, सामिद पुत्र नाजिम 20, सुहेल पुत्र साजिद 10, साइमा पत्नी राशिद 26 व वहीदन पत्नी यासीन 70 तथा दूसरे पक्ष के अफजल पुत्र कुर्बान उर्फ बानू 22 तथा साकिर पुत्र युनुस 18 घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।