धूमधाम से मनायी गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती

धूमधाम से मनायी गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती

*धूमधाम से मनायी गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती* 

अवनीश शर्मा 

थानाभवन नगर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान अर्पण पब्लिक स्कूल में शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जिसमें थानाभवन क्षेत्र के दर्जनों गाँव से सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत पूर्व सीएमओ अनुराधा राणा ने दीप प्रज्वलित करके किया। अनुराधा राणा की अध्यक्षता में मंच का संचालन राजपूत उत्थान सभा महासचिव प्रताप राणा ने किया। इस दौरान ओमवीर राणा दूधली ने संस्कॄति को बचाने के अनेकों मुख्य मुद्दों पर अपने विचार रखे ओर बताया की भारतीय का डंका पुरे देश में बज रहा है। मगर भारत के लोग खुद जाति धर्म में उलझे पड़े है। पूर्व ब्लाक प्रमुख शेरसिंह राणा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुये वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहाँ की हम सबको राष्ट् की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नही हटाना चाहिए हम सबके लिये राष्ट् सबसे पहले है बाकी जाति, धर्म,मजहब में नही उलझना चाहिए। इस मौके पर अर्पण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अर्पण सैनी ने भी अपने विचार रखे। कुछ वक्ताओं ने ब्रजभूषण शरण की पैरवी करते हुये उनको निर्दोष भी बताया ओर कहाँ खाप पंचायत इस मुद्दे को एक जाति विरोधी रूप देने पर तुली है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शेरसिंह राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख ,  बी डी सी सुनील पुंडीर ,अर्पण सैनी, अनिरुद्ध राणा, प्रमोद राणा,अविनेस पुण्डीर,नरपत राणा,बबलू राणा, दुष्यंत राणा, एडवोकेट रामचरण राणा,नरेन्द्र प्रधान,रजनीश राणा,ब्रजपाल राणा,राहुल राणा सहित सैकड़ों की सँख्या में लोग मौजूद रहे