अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के नगर अध्यक्ष बने विशाल भारद्वाज, सौंपा गया मनोनयन पत्र

बडौत | अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की बैठक में नगराध्यक्ष के रूप में विशाल भारद्वाज को मनोनीत करते हुए उपाध्यक्ष पद पर शुभम भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई |
जिलाध्यक्ष दीपक जमदग्नि के आवास पर आयोजित षबैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीरज वत्स के द्वारा की गई ,बैठक का संचालन जिला महामंत्री आचार्य प्रवीण पुलस्त्य के द्वारा किया गया | इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर एकता, सहयोग और सौहार्द का मंत्र दिया।जिसमें
इस दौरान नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष पद पर विशाल भारद्वाज को मनोनीत किया गया तथा शुभम भारद्वाज को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया । जिलाध्यक्ष दीपक जमदग्नि ने कहा कि, संगठन का प्रमुख स्तंभ नगर अध्यक्ष होता है, जो नगर, जिला, मंडल एवं प्रदेश को जोड़ने का कार्य करता है |
प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि, समाज का उत्थान ही संगठन का प्रथम उद्देश्य होना चाहिए ,क्योंकि समाज और संगठन एक दूसरे के पूरक होते हैं | इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि दत्त शर्मा एवं जिला महामंत्री रवि पालीवाल के द्वारा नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को माल्यार्पण कर सम्मानित किया |जिला उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा के द्वारा मनोनयन पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर जिला मंत्री प्रमोद शर्मा जिला मंत्री हरेंद्र शर्मा शोभित शर्मा सचिन शर्मा रिंकू शर्मा रजत शर्मा आदि भी उपस्थित रहे |