कांवड मार्गों और मेला परिसर में सुरक्षा, स्वास्थ्य और जन सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध
जिलाधिकारी और एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

बागपत | जनपद में कांवड मार्गों को गड्ढा रहित व सुगम बनाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए भी व्यापक प्रबंध किए हैं |
जिलाधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक तैयारियों की मौके पर जाकर निरीक्षण और निर्देश दे रहे हैं | जिला प्रशासन की ओर से कांवड मार्गों पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए है, जिनको सीधे मुख्यालय से देखा जा सकेगा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा सकेंगे | वहीं स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डाक्टरों की सचल वैन की व्यवस्था भी रहेगी | किसी भी आपात् सूचना पर रोगी कांवड़िये को मौके पर जाकर इलाज अथवा स्वयं लाकर उसे सीएचसी में दाखिल कराने की जिम्मेदारी रहेगी | ऐसे करीब 15 स्थानों पर मोबाइल डाक्टरी सेवाएं मिलेंगी |
मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में भीड को नियंत्रित करने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं | डीएम राजकमल यादव ने बताया कि, जल चढाने के लिए कांवड़ियों को ज्यादा देर तक धूप में न खड़ा रहना पडे, इसलिए कतारों के लिए बनाए गए मार्ग पर दूर तक शैड भी लगवाए गये हैं | श्रद्धालुओं की भावनाओं को किसी भी प्रकार से कोई आहत न कर सके, इसके लिए भी विशेष हिदायत दी जा रही हैं |
जिलाधिकारी ने आज सावन के पहले सोमवार पर धार्मिक मान्यता वाले पुरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने के बाद फिर एक बार तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और मेला क्षेत्र में भी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ भ्रमण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए |