कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए मंदिर समिति भी तैयारियों की देखरेख में जुटी

बालैनी | मंदिर परिसर में मेला समिति के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं को ओर भी विस्तार देने पर गहन मंत्रणा हुई | समिति के कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा बेरिकेड्स को बढाने, ऊपर भी छाया की व्यवस्था करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की |
कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि, जिलाधिकारी का उन्हें उत्साहवर्धक सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कांवड़ियों को नहीँ हो सकेगी | कहा कि, मंदिर समिति भी दिन रात अपनी तैयारियों का आकलन करने और विस्तार देने में लगी है | बताया कि, आज सावन के पहले सोमवार पर ही करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने पुरेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया, इस दौरान व्यवस्था से सभी संतुष्ट नजर आए | वहीं इसबार कांवड़ियों के पिछले रिकॉर्ड से ज्यादा आने की सम्भावना है, जिसके चलते सभी प्रकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लगातार समीक्षा और विस्तार किया जा रहा है |