मैक्स अस्पताल पटपड़गंज की हेल्थ सेवाएं अब बड़ौत में भी, शुरू हुई न्यूरो की ओपीडी

मैक्स अस्पताल पटपड़गंज की हेल्थ सेवाएं अब बड़ौत में भी, शुरू हुई न्यूरो की ओपीडी

बड़ौत | मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज नई दिल्ली चिकित्सा के क्षेत्र में जहां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्किल्ड डॉक्टरों की टीम के जरिए मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा रहा है, वहीं अब उसने बड़ौत में भी अपनी न्यूरो साइंसेज की ओपीडी सेवा लॉन्च की है | नगर में यहओपीडी मेडिसिटी अस्पताल के साथ ममिलकर शुरू की गई है |

 

नगर के कोताना रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में हर महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को ये ओपीडी ओपन रहेगी |सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बड़ौत व आसपास के मरीज यहां डॉक्टरों को दिखा सकेंगे | बड़ौत में ओपीडी सेवा शुरू करना क्षेत्र के लिए उसकी सेवा के रूप में माना जा रहा है | वहीं इस ओपीडी के शुरू होने से बड़ौत व आसपास के क्षेत्र के लोगों को दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें यहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा |

 

ओपीडी लॉन्च के मौके पर मैक्स अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मनीष गर्ग मौजूद रहे और उन्होंने छोटे शहरों में बढ़ रहे दिमाग व रीढ़ से जुड़े मामलों की जानकारी दी | सभी उम्र के लोगों में बढ़ रही न्यूरो संबंधी समस्याओं पर खास जोर दिया गया और एडवांस मेथड के साथ इलाज के बारे में बताया गया |