विधायक उमर अली खान ने उठाई दो कालोनी को बेहट नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग

रिपोर्ट:- भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर) बेहट विधायक उमर अली खान के प्रयासों से एक बार फिर बेहट कस्बे से सटी इंदिरा कालोनी और फूल कालोनी को नगर पंचायत में शामिल किए जाने की उम्मीद जगी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की नंबर एक विधान सभा सीट बेहट से विधायक उमर अली खान ने लखनऊ में आयोजित विधानमंडल की अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जनजातियों कथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में सभापति को पत्र सौंपकर बेहट कस्बे से सटी इंदिरा कालोनी व फूल कालोनी को बेहट कस्बे में सम्मिलित किए जाने की मांग की है। विधायक उमर अली खान ने पत्र में बताया कि उक्त दोनों कालोनियों के निवासियों को जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र तक बनवाने की सुविधा नहीं मिलती साथ ही दोनो कालोनियों की बड़ी आबादी सुविधाओ से भी वंचित है। विधायक उमर अली खान ने बताया कि प्रमुख सचिव ने भी दोनो कालोनियों को बेहट नगर पंचायत में शामिल करने का भरोसा दिलाया है। विधायक उमर अली खान के इस प्रयास से दोनो कालोनियों के लोगो में फिर से एक नई उम्मीद जगी है।