धारदार हथियारों से चार भाइयों पर हमला, एक की मौत ,घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

कस्बे में तनाव, पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। कस्बे में मंगलवार की देर रात 10 से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियारों से लैस होकर चार भाइयों पर हमला बोल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। दो का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। नगर पंचायत चुनाव की रंजिश के कारण झगड़ा होना बताया जा रहा है। वहीं घटना के कारण कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है।

कस्बे के रहने वाले सतेंद्र पुत्र वीरसेन के अनुसार 23 मई की शाम वह और उनका छोटा भाई गजेंद्र उर्फ फाटा, भूदेव व तहेरा भाई अश्वनी उर्फ काला अपनी दुकान व घेर में बैठकर खेत के कार्य के संबंध में बात कर रहे थे। उसी दौरान प्रभात उर्फ मोनू, सोनू, मानवेंद्र, अक्षय आदि हथियार लेकर आए और घेर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। आरोपितों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि, बाहर निकलो, आज नेतागिरी निकाल देते हैं। डर के कारण वह कुछ नहीं बोले। उसके बाद आरोपित धमकी देकर चले गए। 

रात लगभग 10 बजे वह चारों भाई अपनी दुकान व घेर से घर जा रहे थे। वे जब मानवेंद्र व अक्षय के घर के सामने पहुंचे ,तो उसी घर से आरोपित प्रभात, सोनू, मानवेंद्र, अक्षय, रोहित, हरेंद्र, अमित आदि धारदार हथियार लेकर निकल आए और जान से मारने की नियत से उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में उनके भाई गजेंद्र, अश्वनी व भूदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आए लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। घटना के बाद आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। 

चिंताजनक हालत में गजेंद्र, अश्वनी व भूदेव को बड़ौत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से अश्वनी व भूदेव को आस्था अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उनके छोटे भाई गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

सीओ सवीरत्न गौतम ने बताया कि, प्रभात व सोनू पुत्रगण मदन सिंह, मानवेंद्र व अक्षय पुत्रगण स्व दिनेश, रोहित पुत्र वेद सिंह, हरेंद्र व वेद सिंह पुत्रगण खिलारी, अमित व सुमित पुत्रगण सुरेंद्र व राजकुमार उर्फ निशु पुत्र रमेश गिरवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर, झगड़े की वजह , हाल ही नगर पंचायत चुनाव के कारण मनमुटाव होना सामने आ रहा है।