चंदायन में दुर्गा माता के सिद्ध शक्ति पीठ परिसर में भजनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु भक्तजन

चंदायन में दुर्गा माता के सिद्ध शक्ति पीठ परिसर में भजनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु भक्तजन

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | चंदायन गांव के प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में बुधवार को दिल्ली वाले बाबा के अवतरण दिवस पर धार्मिक आयोजन हुआ‌ ,जिसमें कलाकारों ने संगीत की धुनों पर मधुर भजन व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। 

मंदिर परिसर में सुबह पं धीरज पाठक ने मन्त्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न कराया ,जिसमें दूर दराज से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की। इसके उपरांत आयोजित भक्ति संध्या में 

कलाकार सोनू व गगन ने मां अंबे म्यूजिकल पार्टी के संगीत की धुनों पर मधुर भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने शिव पार्वती व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। 

संयोजक अशोक पाल, आदित्य पाल, योगेंद्र पाल एडवोकेट, संजय पाल, संदीप पाल, मोनिका पाल अंशल पाल दि लख्मीचंद, सुधीर कसाना, विपिन पाल, सचिन, भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान, संदीप दीक्षित, अमन गुप्ता, शिव कुमार तोमर आदि मौजूद रहे |