अंतर जिला प्रतियोगिता में डौलचा के निशानेबाजों ने जीते कांस्य पदक, एकेडमी पर किया जोरदार स्वागत

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।सहारनपुर में आयोजित हुई पांच दिवसीय अंतर्जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में डौलचा गाँव की शूटिंग एकेडमी के दो निशानेबाजों ने कांस्य पदक जीता। वापस लौटने पर एकेडमी में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
सहारनपुर में 18 से 23 मई तक पांच दिवसीय अंतर्जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी ,जिसमें बालैनी क्षेत्र के डौलचा गाँव की रॉयल शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एकेडमी के अविश यादव और दीपिका यादव ने भाग लेकर दोनों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। बुधवार को वापस लौटने पर डौलचा की रॉयल एकेडमी में ख़िलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कोच संदीप यादव, नितिन शर्मा, बबली यादव, योगेंद्र यादव, किरनपाल यादव, हरीश यादव मौजूद रहे