महिला पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर न्याय की मांग करने के बावजूद दोषियों को खुली छूट से आमजन आहत : राजेन्द्र शर्मा

महिला पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर न्याय की मांग करने के बावजूद दोषियों को खुली छूट से आमजन आहत : राजेन्द्र शर्मा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | नगर में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिखाई गई रिपोर्ट को शीघ्र संज्ञान में लेकर बिना किसी देरी के कार्रवाई हो | कहा कि, केंद्र सरकार की हठधर्मिता से आधी आबादी शर्मसार हुई है | जंतर मंतर पर धरने के बावजूद सरकार के हुक्मरानों के निर्देशों के कारण ही आरोपी को अंदर नहींं भेजा जा रहा है |

कहा कि,पहलवान लगातार जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं | उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट पर हुए शोषण की घोर निंदा की है तथा कहा कि ,न्याय पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं , लेकिन सरकारी तंत्र दोषियों को सीखंचों के पीछे भेजने के बजाय उन्हें खूली छूट देने पर आमादा है | कहा कि,पहलवानों की समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए | 

रालोद के राष्ट्रीयमहासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा आज बड़ौत नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा बबीता तोमर व सभासदों के शपथग्रहण समारोह में आए थे , इसी दौरान पत्रकार वार्ता में ये बात कही | उनके साथ बाबूराम भारद्वाज सुखबीर सिंह गठीना रालोद नेता सुबोध राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे |