पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया

हापुड़ 

थाना बाबूगढ पुलिस ने अल्प समय में फर्जी लूट का खुलासा करते हुए 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से शत-प्रतिशत 2.5 लाख रूपये बरामद।

गिरफ्तार आरोपित द्वारा वादी के पिता को ब्लैकमेल कर ढाई लाख रूपये की रंगदारी ली गई एवं वादी के पिता से और रूपये की मांग करने के उद्देश्य से दी गई नकदी को बदमाशों द्वारा लूट लिए जाने की फर्जी सूचना फोन के द्वारा 112 नंबर पर दी

समय करीब 19.00 बजे कुचेसर चौपला के पास बदमाशों द्वारा 2.5 लाख रुपये लूटे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि आरोपीयो द्वारा वादी के पिता की आपत्तिजनक वीडियो वायरल ना करने के एवज में ब्लैकमेल कर ढाई लाख रूपये की रंगदारी ली गई थी एवं वादी के पिता से और रूपये की मांग करने के उद्देश्य से दी गई नकदी को बदमाशों द्वारा लूट लिए जाने की फर्जी सूचना दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बाबूगढ़ पर मु0अ0सं0 170/23 धारा 386,504,506 भादवि व 67A आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम

सोविन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम दयानगर रविन्द्र पुत्र स्व0 दौलतराम निवासी अनिल पुत्र बलजीत निवासी कस्बा बाबूगढ छावनी थाना बाबूगढ जिला हापुड़ 

आरोपीयों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिये गये