दुकान में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दुकान में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज
थानाभवन- दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने एवं गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला की तहरीर पर 4 महिलाओ सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थानाभवन कस्बा निवासी परवीन पत्नी राशिद ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घंटाघर चौक थानाभवन में उसके पति राशिद की घड़ी की दुकान है। 25 मई 2023 के दिन उनकी दुकान पर कस्बा निवासी सईमा, सलमा, हुमा, रिहाना, परवेज एवं सुफियान ने पहुंच कर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ की है एवं जान से मारने की धमकी दी है। उक्त लोगों के द्वारा इस घटना के बाद से उसके पति व उसके परिवार को जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। पहले भी कई बार उसके पति के साथ उक्त लोगों द्वारा मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ितों ने बताया कि घटना उनके दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद थानाभवन पुलिस ने नामजद चार महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ितों का आरोप है कि उक्त लोगों में से कई लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनका थानाभवन थाने में अपराधिक इतिहास भी है। थाना थाना प्रभारी अजयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।