पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। जनपद न्यायालय लखनऊ मे घटित घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा न्यायालय सुरक्षा मे लगे पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा जनपद न्यायालय रायबरेली के तीनों प्रवेश द्वार पर ड्यूटी मे लगे पुलिस बल को प्रापर चेकिंग फ्रिश्किंग,सर्चिंग हेतु ब्रीफ किया गया। प्रवेश द्वार पर लगे X-ray बैगेज मशीन के द्वारा परिसर के अन्दर आने वाले सभी परिवादियों अधिवक्ताओं के बैग को चेक करने के उपरान्त ही अन्दर जाने देने का निर्देश दिया गया। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद न्यायाधीश से वार्ता की गयी और यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि अधिवक्ताओं के परिचय पत्र और उनके सी0ओ0पी0 चेक करके ही परिसर मे प्रवेश कराया जाये एवं उनके वाहनों पर एक निश्चित पास लगाकर ही पार्किंग मे प्रवेश दिया जाये। पूरे न्यायालय परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 1.आउटर कार्डन पर क्यूआरटी 2.गेट पर चेकिंग पार्टी 3.परिसर में मोबाइल पार्टी लगायी गयी है, जो 24*7 न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखेगी। न्यायालय परिसर मे लगे 92 सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः सक्रिय है। न्यायालय परिसर मे होने वाली प्रत्येक गतिविधि की नियत्रंण कक्ष के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। महोदय द्वारा प्रभारी न्यायालय सुरक्षा को इस संबंध मे विशेष निर्देश निर्गत किये गये ।