बहन के साथ फोटो खींचकर अभद्रता कर रहे मनचलों को रोकने पर भाई को किया घायल 

बहन के साथ फोटो खींचकर अभद्रता कर रहे मनचलों को रोकने पर भाई को किया घायल 

रमेश बाजपेई 

ऊँचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की बहन की मनचलों द्वारा फोटो खींचने का विरोध करने पर मनचलों ने युवक को जमकर पीटा साथ ही युवक द्वारा असलहे की बट से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना इलाके के बनकट कामा निवासी राजकुमार अपनी बहन के साथ गत शुक्रवार को ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी अपने मामा के घर ममेरे भाई की बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने आया था।कार्यक्रम में कुछ मनचलों ने अपने मोबाइल से युवक की बहन की तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर युवक राजकुमार ने मना किया तो मनचलों और युवक में कहासुनी होने लगी उसके बाद मारपीट हो गई। मनचलों ने युवक की पिटाई कर के घायल कर दिया। आरोप है कि कट्टे की बट से युवक के सर पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने शनिवार को मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है। 

कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है। पृश्नन उठता है क्या शादी समारोह में शामिल होने आई महिलाएं एवं लड़कियां मनचलों की वजह से सुरक्षित नहीं है।