महापौर व नगरायुक्त ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

महापौर व नगरायुक्त ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

रिपोर्ट–भवानी सैनी

सहारनपुर। महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज देर शाम जलकल, निर्माण व अन्य विभागों की टीम साथ लेकर देहरादून रोड स्थित कुम्हार हेड़ा से बड़ी नहर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ शिविर स्थलों की भूमि समतल करने तथा वर्षा के कारण जहां पानी भर गया है उसकी निकासी जल्दी से जल्दी कराने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले कांवड़ श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम हर जरुरी कदम उठा रहा है। पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था को अंतिम रुप दिया जा रहा है, उसी के लिए आज यह निरीक्षण किया गया है।

शनिवार शाम करीब़ पांच बजे महापौर व नगरायुक्त निगम अधिकारियों की टीम के साथ देहरादून रोड़ स्थित कुम्हारहेड़ा कांवड़ शिविर स्थल पहुंचे जहां कांवड़ सेवा संघ के दिनेश सेठी, संजय फुटेला, राजीव चानना, पवन सेठी, ललित पोपली व रविकांत धीमान आदि ने उनका स्वागत किया। महापौर व नगरायुक्त ने पोस्ट मार्टम हाउस के सामने व बड़ी नहर पर शिविर स्थल को शीघ्र समतल करने को कहा। दिनेश सेठी व संजय फुटेला ने पोस्ट मार्टम हाउस के सामने शिविर स्थल के स्थान पर टायल बिछवाने की मांग की। जेल के बाहर नाले के बीच एक बिजली का खंभा होने से नाले में होने वाले जल भराव से क्षेत्र वासियों, पार्षदों एवं कांवड़ शिविर संचालकों ने अवगत कराया। जिसके समाधान का महापौर ने आश्वासन दिया।

रिमाउंट डिपो के बराबर में पीडब्लूडी द्वारा बनाये गए नाले के बावजूद वहां भारी जलभराव की समस्या से भी क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया। इस पर महापौर व नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस पर बात की जाए ताकि इसका शीघ्र समाधान हो सके। क्लार्क होटल चौक पर लगने वाले कांवड़ शिविर स्थल के पास तारों के बंडल हटवाने और वहां गड्ढ़ा भरने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, जीएम जलकल राधेश्याम व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह और अधिशसी अभियंता आलोक श्रीवास्तव सहित निगम के अनेकअधिकारी तथा पार्षद राजेन्द्र कोहली, मुकेश गक्खड़, मनोज प्रजापति, दीपक रहेजा, रविकांत धीमान, के के बत्रा तथा परविंद्र तोमर आदि पार्षद भी शामिल रहे।