सोनिया गांधी हमारी सासंद ही नही बल्कि त्याग बलिदान की देवी है - कमल सिंह चौहान

रायबरेली के कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि जो कुछ भी आज हमारी नेता के साथ हो रहा है उसे कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता कभी नही भूलेगा एक एक कार्यकर्ता हमारी नेता सोनिया गांधी के साथ खड़ा है आज पूरे देश मे ई डी का विरोध किया गया लाखो कार्यकर्ता ने अपना विरोध कर गिरफ्तारी दी , हम भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नही होने देंगे ।
आज जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एवं रायबरेली की सासंद को परिवर्तन निर्देशालय के निर्देश पर नोटिस का जवाब देने ऑफिस जाना पड़ा शायद ही भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में हुआ हो । कमल सिंह चौहान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं, बल्कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है। जो कि लोकतंत्र के लिए हानिकारक है सोनिया जी को पूछताछ को बुलाए जाने की मैं निंदा करता हूं। बेहतर होता कि उनके आवास पर जाकर उनका बयान लेते।’
उन्होंने कहा, ‘हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं। सोनिया जी जबसे देश में आईं हैं उन पर हमले हो रहे हैं। सोनिया जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति और संस्कार को अपनाया है, वो अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने जो जीवन जिया है और पार्टी के लिए जो किया है, उसे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते।’ ‘सोनिया गांधी जी एक ऐसी नेता हैं जिन्होंने पूरे देश का दिल जीता है।’ये लोग गांधी परिवार को निशाना बना रहे हैं क्योंकि इस परिवार ने देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण तक में व्यापक योगदान दिया है, भारत के लिए बलिदान दिया है। लेकिन इन लोगों (भाजपा) का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। ये ‘अमृतकाल’ मना रहे हैं, इन्हें बताना चाहिए कि आजादी में इनकी विचारधारा के लोगों का क्या योगदान था।’