धरनारत किसानों ने सातवें दिन सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

धरनारत किसानों ने सातवें दिन सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

दिल्ली देहरादून इकानमी कारिडोर

राहुल राणा संवाददाता

दोघट | भूमि अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा न मिलने जैसी समस्याओं के समाधान की मांग पर शासन- प्रशासन की लापरवाही तथा आंदोलन के सातवें दिन तक भी कोई सकारात्मक पहल न होने पर किसानों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया |

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर किसानों धरना सातवें दिन भी जा रहा। गांगनोली-टीकरी चौराहे पर बैठे किसानों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। यज्ञ के ब्रह्मा आजाद शास्त्री व यजमान नरेंद्र पँवार रहे।इस दौरान रोजाना की तरह आज भी धरनास्थल पर विभिन्न संगठनों द्वारा धरनारत किसानों को समर्थन दिए जाने की प्रक्रिया चलती रही। 

धरने की अध्यक्षता कर रहे चौधरी राजेन्द्र सिंह राठी ने कहा कि, उनको अन्य संगठनो का भी सहयोग मिल रहा है | कहा कि, धर्म की इस लड़ाई में किसानों की जीत होगी, किसान झूठे आश्वासन के बदले आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि ,किसानों की आवाज सरकार तक पहुँच चुकी है और सरकार के नुमाइंदे भी धरने पर किसानों के बीच आने लगे हैं, पहले तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी किसानों के बीच पहुँचे उसके बाद एसडीएम व सीओ बड़ौत किसानों के बीच वार्ता करने पहुँचे थे ,लेकिन कोई समाधान नही निकला | उन्होंने कहा कि ,केवल वार्ता से ही काम नही चलेगा। किसानों की मुख्य मांगो को जब तक पूरा नही किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।  

धरना स्थल पर योगेश, आजाद, कुशेन्द्र, अनिल, विपिन, अमरपाल, कपिल, रमेश, वीरेंद्र, नरेंद्र, राजवीर, अरुण राठी, सहेंद्र पाल राठी, सतेंद्र, धर्मवीर, रोहताश, प्रदीप, बिजेंद्र प्रधान, संजीव, विनोद, याकूब, ओमपाल, मनोज, अंकित, ओमवीर शर्मा, राजपाल आदि मौजूद रहे।