आजाद रहेंगे जिंदा दिलो में :दिनेश शर्मा

ब्राह्मण महासभा ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती, गोष्ठी सहित किया पौधारोपण

आजाद रहेंगे जिंदा दिलो में :दिनेश शर्मा

बडौत।नगर के दिल्ली बस स्टैंड और तुगाना गांव में ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पार्चन करके की गई। इस दौरान पौधारोपण व गोष्ठी का आयोजन भी किया गया

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि, चंद्रशेखर आजाद दिलेर क्रांतिकारी थे। वे जीते जी अंग्रेजों के हाथ नहीं आए ।गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ गए। राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड किया और फरार हो गये। लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया। 

उन्होंने कहा कि, चन्द्रशेखर आज़ाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्‍वतन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े। आजाद की शहादत के सोलह वर्षों बाद 15 अगस्त सन् 1947 को हिन्दुस्तान की आजादी का उनका सपना पूरा तो हुआ ,किन्तु वे उसे जीते जी देख न सके। उन्होंने कहा कि,ऐसे क्रांतिकारी कभी मरा नहीं करते, बल्कि हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहते हैं। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंडित महेंद्र दत्त शर्मा, सचिन देव, ओमकार शर्मा, मास्टर कृष्ण पाल शर्मा, राधेश्याम दरोगा, युवा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अशोक कुमार, शर्मा, त्रिलोकी नाथ शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा विनीत शर्मा प्रमोद शर्मा, जितेंद्र दत्त शर्मा, नवनियुक्त बिनौली ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम शर्मा आदि मौजूद रहे।