संस्कृत विद्यालयों में हो रही संस्कृति की रक्षा: श्रीचंद शर्मा

आचार्य और शास्त्री के अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों को मिले टेबलेट व स्मार्ट फ़ोन
मनोज कुमार संवाददाता
बिनौली: ग्वालीखेडा के श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को हुए समारोह में प्रदेश सरकार की योजना के तहत शास्त्री व आचार्य कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि ,संस्कृत विद्यालय हमारी संस्कृति की पहचान हैं। इन विद्यालयों में हमारी प्राचीन संस्कृति की रक्षा हो रही है। इस दौरान उन्होंने शास्त्री अंतिम वर्ष के 31 व आचार्य अंतिम वर्ष के 11 छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए। वहीं संस्था प्रबंधक महंत साधुराम स्वामी ने अतिथियों को सम्मानित किया।
अमरेश शास्त्री के संचालन में हुए समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, डीआईओएस रविंद्र सिंह, रालोद नेता सुखबीर सिंह गठीना , प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा, राजीव तोमर, राजगुरु तोमर, दीपक प्रधान, कृष्णपाल सिंह, सुशील चौधरी, विनोद शास्त्री, प्रो नितिन, सतेंद्र मोघा आदि मौजूद रहे |