दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ पुलिस ने किए गिरफ्तार काफी दिन से क्षेत्र में चोरों का बना हुआ था आतंक
बहादुरगढ़ हापुड़
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश अनुसार एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष शुभम के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 183/2023 धारा 380,457 भादवि व मु0अ0सं0 203/2023 धारा 380,457 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया थाना क्षेत्र में दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए रात्रि चोरों ने पूछताछ में अपने नाम आसिफ पुत्र इखलाक निवासी रझैटी राधे पुत्र सुलेख निवासी मोहल्ला नगला पसवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड शातिर चोरों के कब्जे से कब्जे से 4040/- रुपये नकदी, 04 बैटरे, 03 पंखे, एक इन्वर्टर व एक जोडी पाजेब (सफेद धातु) बरामद शातिर चोरों को संबंधित मुकदमों के आधार पर गिरफ्तार किए गए न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए
जनपद हापुड़ से पीतम सिंह के साथ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से अरुण लोधी की रिपोर्ट