सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अल्बर्ट आइंस्टीन ने मारी बाजी

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अल्बर्ट आइंस्टीन ने मारी बाजी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में जूनियर वर्ग के लिए सामान्य ज्ञान इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें स्कूली छात्रों ने पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए अपने हाउस को जिताने की पूरी कोशिश की ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मानसिक क्षमता प्रश्न , दृश्यात्मक व सामान्य प्रश्न सहित तार्किक प्रश्न के साथ ही बर्जर राउंड व रैपिड फायर राउंड को भी रखा गया था।मंच का संचालन सैजल तोमर व अंशुल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया।

अपनी तरह की अनूठी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस से अस्मिता,प्रणवी तथा द्वितीय स्थान पर दा विंसी हाउस से नितांश जैन,वान्या ,काव्या राठी तथा तीसरे स्थान पर कोलंबस हाउस एवं गांधी हाउस के छात्र रहे।

समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया औऱ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया , वहीं प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता क्षेत्र के लिए तैयार रहने की सीख दी।