सिंभावली थाने के सामने मेडिकल स्टोर में चोरी पुलिस जांच में जुटी मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों से चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की
गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली
थाना सिंभावली के सामने महेश मेडिकल स्टोर में बीती रात्रि चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर मेडिकल स्टोर के दो दरवाजे तोड़कर शीडी के रास्ते मेडिकल में घुसे और हजारों रुपए की नगदी व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए मेडिकल स्टोर संचालक महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया शाम करीब 9:00 बजे अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर चले गए सुबह 8:00 बजे आने पर मेडिकल स्टोर का सामान बिखरा हुआ था गले में रखें 20 या 22 हजार रुपए की चोरी कर ले के साथ में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की डीवीआर भी अपने साथ चोरी कर ले गए सिंभावली थाने के सामने 100 कम की दूरी पर मेडिकल में हुई चोरी के विषय में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच करें महेश मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा