जनता इंटर कॉलेज बेहट मे एन सी सी बटालियन ने मनाया स्वछता पखवाडा

जनता इंटर कॉलेज बेहट मे एन सी सी बटालियन ने मनाया स्वछता पखवाडा

बेहट से समीम अहमद की रिपोर्ट

  इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज बेहट में एक घंटा एक तारीख, एक अक्टूबर को 86 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर. के चौहान एवं एडम अफसर लक्ष्मण सिंह गोंसाई के निर्देशन में क़स्बा बेहट के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित कुमार धीमान ने राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को नमन करते हुआ कहा कि

 गाँधी जी आपने जीवन मे सफाई को विशेष महत्व देते थे।इस अवसर पर मेजर डॉक्टर सुभाष चंद्र सागर ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुआ कहा कि गाँधी जी सफाई सहित अपने सभी कम स्वयं कतरे थे यही कारण था कि साबरमती आश्रम मे कोई भी सफाई कर्मचारी एवं सहायक नहीं था

इस अवसर पर कैडेट क्रेडिट प्रिंस, मनोज, तव्वावुर, शावेज, अबुज़र, ऋतिक, आशु मोनिश,देवा, भारत, रोहित, राजा नायर, पंकज, सिराज प्रियांशु कटारिया, आदित्य, शेखर नज़राना,अरुणा, लक्समी,राशि, माहि खुशबू, किश्वर , नेहा अंशिका, प्रियांशी, मीनू, संगीता, रजनी, भावना, दीपिका, परीक्षा,एवं कोमल आदि कैडेट्स *एक घंटा एक तारीख* के आयोजन मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को अपनी कार्यानजंली अर्पित की