आस्तिक मंदिर मेला सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक निर्देश।

हरचंदपुर रायबरेली। श्रावण माह में कांवड़ यात्रा/जलाभिषेक के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु 31 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा उपस्थित पुलिस बल के साथ हरचंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आस्तिक मंदिर में चल रहे विशाल मेले में सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया गया तथा मन्दिर के पास स्थित घाट का निरीक्षण किया गया । कांवड़ यात्रा/जलाभिषेक की तैयारियों के संबंध में मंदिर के पुजारी/ महंत से आवश्यक वार्ता की गयी । इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक हरचन्दपुर एवं मेले में ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।