बुखार से 13 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम
बहसूमा कस्बे में बुखार का कहर
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में बुखार कहर बरपा रहा है।और बुखार की चपेट में आने से कई लोगों की हालत नाज़ुक है। कस्बे में शनिवार को बुखार से पीड़ित 13 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।बता दें कि बहसूमा कस्बे के मौहल्ला केलाशपुरी में रहने वाले फखरुद्दीन का पुत्र अबूजर पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। जिसका उपचार नगर के ही एक निजी चिकित्सक के पास चल रहा था। मृतक बच्चे के पिता फखरुद्दीन ने बताया कि बुखार के दौरान लगातार प्लेटलेट्स कम होती चली गई और उल्टी की शिकायत बढ़ने लगी। अबूजर की तबीयत और बिगड़ने लगी। परिजन मेरठ के एक निजी अस्पताल में लेकर गए और भर्ती कराया। जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार सुबह अबूजर की मौत हो गई। अबूजर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार शाम को मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अबूजर नगर के एक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था और पढ़ने में बहुत होनहार था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।