भैया दूज के मौके पर बसों में उमड़ी भीड़

भैया दूज के मौके पर बसों में उमड़ी भीड़

बहसूमा। बुधवार को भाई दूज के त्यौहार के मौके पर बसों में सुबह से ही काफी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान बहनों को अपने भाई के घर जाकर उसका तिलक करने के लिए काफी लंबा सफर लटक कर तय करना पड़ा। बंता दें कि दीपावली के तीसरे दिन भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन दूर दराज रहने वाली बहन अपने भाई के घर जाकर उसके तिलक कर लंबी उम्र की कामना करती है इस मौके पर बुधवार सुबह से ही बसों में भीड़ नजर आ रही थी रोडवेज से लेकर हर चौराहे पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी इस दौरान लोगों को सफर तय करने के लिए बसों में खड़े होकर जाना पड़ रहा था। बसों में अधिक भीड़ होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गेट पर लटक कर सफर तय कर रहे थे इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर था कहीं पर जाम लगने के दौरान एकदम जाम को खुलवाने का काम भी किया जा रहा था। रोडवेज ने सुबह से ही लोकल सवारी अधिक होने के कारण अपनी वाहनों को लोकल रोड पर घुमाया। लेकिन उसके बाद भी यात्रियों को काफी देर तक खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा था। वही भैया दूज के त्यौहार के मौके पर बसों में अधिक भीड़ होने के कारण लोगों ने अपने निजी वाहन कार या फिर बाईकों से भी सफर तय किया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई लेकिन इस मौके पर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट रही।