दो विधवाओं ने दबंग पर लगाया प्लाट कब्जाने का आरोप

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र के साकरौद गांव की दो विधवा महिलाओं ने गांव के ही दबंग पर उसके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लेने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सांकरौद गांव की विधवा महिला आमना और नाजमा शनिवार को परिजनों के साथ तहसील पहुंची। उन्होने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को बताया कि ,उनके प्लाट पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है। वे बेसहारा गरीब हैं। उनके प्लाट को कब्जा मुक्त कराया जाए।जिलाधिकारी ने उनकी गुहार सुनकर एसडीएम ज्योति शर्मा को मौका मुआयना कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।