छठ पर्व ,व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, आरती व सबके कल्याण की कामना

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।छठ व्रत पूजा में सोमवार को पूर्वांचल प्रदेश की महिलाओं ने कृत्रिम घाटों पर पूजा अर्चना की। सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया।
कस्बे में पूर्वांचल यूपी के परिवारों ने छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया। घर के आंगन में ही बनाए गए कृत्रिम तालाबों में छठ मइया की पूजा करने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी।इसके लिए सूर्याेदय से एक घंटा पहले ही फल, फूल, पुआ, पूड़ी, ठेकुआ व पूजा सामग्री से भरी डलिया, डलवा और सूप लेकर घाटों तथा कृत्रिम तालाबों पर पहुंची महिलाओं ने वेदी पर दीप जलाकर पूजन सामग्री चढ़ाई। छठ मइया की आरती उतारी। मांग में सिंदूर भरकर सूर्य की आराधना के लिए सूप में नारियल और दीपक रख कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया तथा छठ मैया की कोसी भरी व बच्चों की लंबी आयु की कामना छठ मइया से की।
व्रती महिलाओं में पुष्पा पटेल, सविता यादव, दीपा आदि शामिल रही।वहीं धार्मिक आयोजन में व्यवस्था के लिए विपिन कुमार, पंकज जोशी, अनिल, हरिराम पटेल, आशीष यादव, अश्विनी, अंशिका, वर्षा आदि शामिल रहे।