श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल में अध्यापकों को पौधे देकर किया गया सम्मानित।

श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल में अध्यापकों को पौधे देकर किया गया सम्मानित।

रायबरेली।5 अगस्त 2022 को कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को अपने अपने विषय में सर्वोच्च अंक दिलाने के लिए अध्यापकों को पौधे देकर सम्मानित किया गया इस अवसर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सिंह गांधी एवं उप प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह ने गणित में विद्यालय में सर्वोच्च 97 अंक दिलवाने के लिए विद्यालय के अध्यापक श्री कुशल मिश्रा इतिहास में सर्वोच्च 98 अंक दिलवाने के लिए कक्षा 12 के अध्यापक श्री शशांक शेखर व अजय सिंह फिजिक्स के लिए रमीज सिद्दीकी केमिस्ट्री के लिए राजीव गुप्ता अंग्रेजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करवाने के लिए सिद्धांत शर्मा हिंदी के अध्यापक कोमल बाजपेई अर्थशास्त्र में सर्वोच्च अंक दिलवाने के लिए अमन मिश्रा एकाउंट्स में सर्वोच्च अंक दिलाने के लिए रत्नेश मिश्रा फिजिकल एजुकेशन के सुमित श्रीवास्तव समेत समस्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह गांधी ने बताया कि विद्यालय में सर्वोच्च शिक्षा दिलाने के लिए कुशल अध्यापकों की व्यवस्था की गई है अतः विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते अध्यापकों से शिक्षा ग्रहण कर अपने अपने क्षेत्र में सफल होने के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यालय हर प्रकार से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कम्युनिकेशन योगा इत्यादि विषयों पर भी अलग से कक्षाएं संचालित कर रहा है जिससे छात्र लाभान्वित हो सकें और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।