दिनदहाड़े हो रही चोरियों को लेकर वीरा पासी संगठन ने किया धरना प्रदर्शन।

दिनदहाड़े हो रही चोरियों को लेकर वीरा पासी संगठन ने किया धरना प्रदर्शन।

लालगंज रायबरेली। जनपद के लालगंज मे नही थम रहा चोरियो का सिलसिला चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े व खुलेआम चोरी करने का दे रहे अंजाम । ऐसा ही एक मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भीरा गोविंदपुर की है। बीते 5,8,2022 को श्रवण कुमार पुत्र राम भरोसे अपने परिवार सहित अपने खेतो मे धान की रोपाई कर रहे थे शाम 5 बजे जब घटना की जानकारी हुई आनन फानन घर पहुंचे तो पता चला चोर पूरा जेवरात और मोबाइल व नगदी ₹13000 व अन्य सामान उठा ले गए। समान लगभग ₹250000 का था। इसकी सूचना आनन-फानन थाने मे दिया। और चोरो को पकड़ने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। अपने स्थानीय थाने मे सुनवाई ना होने पर। व जिम्मेदार प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही करने पर। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाया। वहा यह बोल दिया गया कि अपने स्थानीय थाने मे जाइए लेकिन फिर भी जाने पर कोई सुनवाई नही हुई। पीड़िता आज जिला अधिकारी के यहा चोरो को पकड़ने व चोरी हुआ समान व पैसा पाने के लिए बड़ी संख्या मे अमर शहीद वीरा पासी सामाजिक सेवा संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धीरज पासी और संगठन के लोगो के साथ जिलाधिकारी के यहा चोरो के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से गुहार लगाई। जो सामान चोरी हुआ व पैसा जेवरात उसको वापस पाने के लिए मांग की। पिछले कुछ दिनो पूर्व इसी गांव में छेदीलाल के यहा चोरी हुई थी लेकिन मामले को प्रशासन संज्ञान मे ना लेने की वजह से दूसरी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। चल रहे चोरियो के सिलसिले मे अमर शहीद वीरा पासी सामाजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सामाज को न्याय दिलाने के लिए पूरा सहयोग करते हुए जिला अधिकारी को पत्र सौपा और दोषियो के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की।