अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा 2024 में प्रकृति संवर्धन, संरक्षण के लिए सहयोग का आह्वान, किये पौधे वितरित
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर की नेहरू बाल एकाडमी में अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला मंडल ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सदस्यों को पौधे वितरित कर 2024 को प्रकृति संरक्षण, संवर्धन और पौधारोपण के लिए सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया।
संगठन की अध्यक्षा डॉ कमला अग्रवाल ने कहा ,वृक्षारोपण से हमें फल, फूल, औषधि एवं प्राण वायु मिलती है।महामंत्री अलका गुप्ता ने पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से वृक्ष लगाने का आह्वान किया ,जिससे मानव जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो सके । संगठन ने नए वर्ष पर सभी सदस्यों को पौधे वितरण कर नई मिसाल कायम की ।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं में श्रीमती नूतन अग्रवाल, सरिता जिंदल, नीतू गुप्ता, डॉ कमला अग्रवाल, निर्मला मित्तल, डोली अग्रवाल , अलका गुप्ता, अरुणा गर्ग, रेणु जैन, उषा गुप्ता,वंदना मित्तल, काजल गुप्ता, सरला जैन, गीता माहेश्वरी, अनीता जैन, संगीता गुप्ता को उपहार भेद किए गए । मुख्य संयोजिका श्रीमती सरला जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।