चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने भदई अमावस्या मेला का किया औचक निरीक्षण।

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने भदई अमावस्या मेला का किया औचक निरीक्षण।

भदई अमावस्या को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी रामघाट का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि मेला तीर्थस्थल में आये हुए श्रद्धालुयो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मेला व्यवस्था में लगे जोनल/ सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं किसी भी तीर्थ यात्री को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए यह आप सभी लोग सुनिश्चित करें।

मेला तीर्थस्थल निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सहित सभी विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।