उज्ज्वल खाप के आठ गाँवों के भूमिया देवता का वार्षिकोत्सव, जगद्गुरु कृष्णानंद स्वरूप की अध्यक्षता में संपन्न

Upno.1news संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव के भुमिया देवता मंदिर पर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया ,जिसमें क्षेत्र के उज्ज्वल खाप के गाँवो के लोगों ने भाग लिया।
क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव में उज्ज्वल खाप के आठ गाँवों का एकमात्र भूमिया देवता मंदिर है ,जिसका हर वर्ष वार्षिकोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जाता है। रविवार को भी वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम में यज्ञ और भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के उज्ज्वल खापों के गाँवो के हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य कृष्णानंद स्वरूप, महामंडलेश्वर सूरजस्वरूप मुनि, देवस्वरूप मुनि, कैलाश स्वरूप मुनि महाराज मौजूद रहे |