छात्रों के दो गुटों में संघर्ष,लहचौडा में पंचायत कर बच्चों को स्कूल न भेजने का निर्णय

छात्रों के दो गुटों में संघर्ष,लहचौडा में पंचायत कर बच्चों को स्कूल न भेजने का निर्णय

7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 3 को किया गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

संवाददाता शमशाद 

 

चांदीनगर। रटौल कस्बे के संत मेरी इंटर कालेज के छात्रों के दो गुटों में शनिवार में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों से किशोरी समेत आधा दर्जन छात्र छात्राएं घायल हो गई थी। जिसके चलते लहचौडा गांव में एक पंचायत कर ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीँ भेजने का निर्णय लिया। वहीं पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए 3 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है |

गत दिवस रटौल कस्बे के संत मेरी स्कूल में लहचौडा व रटौल के छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों में आधा दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं घायल हो गए थे, जिसके बाद लहचौडा के ग्रामीणों ने रविवार रटौल चौकी पर जमकर हंगामा किया था। ग्रामीणों ने पंचायत में अपनी लड़कियों व लडकों को रटौल स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने एसपी से मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। 

पंचायत का संबोधन अजब सिंह ने किया | मौके पर विजयपाल, नरेश शर्मा, संजय, नवल यादव, धनकेश शर्मा, राकेश शर्मा, राजू गोस्वामी, बिजेंद्र शर्मा, अनीश खान, राजू यादव, हरपाल यादव, प्रवीण शर्मा, अमरीश शर्मा, जयकिशन यादव, कूड़े गिरी, आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं खेकड़ा थाना प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि, मामले में सात के नामजद व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था ,जिसमें तीन आरोपी दानिश , शहजाद और अबीर को जेल भेज दिया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।