6 घंटे से भी कम समय में हत्याकांड का खुलासा, साथी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

6 घंटे से भी कम समय में हत्याकांड का खुलासा, साथी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

संवाददाता आकाश प्रजापति

बडौत | कोतवाली प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के चलते वाजिदपुर में सन्नी की हत्या के मामले में अज्ञात में दर्ज रिपोर्ट की गुत्थी सुलझाते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और हत्याकांड में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई | 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही के नेतृत्व में गठित 9 सदस्यीय टीम द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए घटना के 6 घंटे से भी कम समय में अज्ञात हत्याभियुक्त के रूप में धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजपाल सिंह को धर दबोचा गया तथा उसके हवाले से बताया गया कि, मृतक सन्नी उसका दोस्त था, ज़ो उसके घर आता जाता था तथा उसकी बहन पर गलत नजर रखता था | यही कारण है कि, उसकी हत्या कर दी गई |