महात्मा गांधी जी की 153वीं जयंती आज,पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती

महात्मा गांधी जी की 153वीं जयंती आज,पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती

सुल्तानपुर

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण।डीएम ने महात्मा गांधी जी को किया नमन,पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी।ली गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी।राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई देश के प्रति निष्ठा का संकल्प।तहसील बल्दीराय में उप जिलाधिकारी वंदना पांडेय ने तहसील परिसर में किया झंडारोहण,ली गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी।राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई देश के प्रति निष्ठा का संकल्प। एसडीएम वंदना पांडे ने कहा कि गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी।उन्होंने एक स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना भी की थी। इसे सेवा भाव से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने गांधी जी व शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।