बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। डीएम

कचरा बीनते बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रेरित किया
उरई।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करने जा रही थी रास्ते में कुछ बच्चे कचरा में खाली बोतल प्लास्टिक बीनते देख गाड़ी रोक दी और बच्चों को अपने पास बुलाया बच्चों से बातचीत कर उन्हें स्कूल जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि बच्चों का नाम पता लिखकर स्कूल में नामांकन कराया जाए उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि यह जांच की जाएगी बच्चों से इस प्रकार के कार्य कौन करा रहा है उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने बच्चों को शालीनता पूर्वक समझाया यह सब काम छोड़कर स्कूल में मन योग से पढ़ाई करें और भविष्य में कुछ बनकर दिखाएं आप देश के भविष्य हो इस प्रकार के कार्य आप न किया करें। सभी बच्चों को स्कूल में जाने हेतु प्रेरित किया उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल में भोजन के साथ ही पुस्तकें यूनिफॉर्म दिया जाएगा आप की उम्र अभी पठन-पाठन करने की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देंगे जल्द ही सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कर बच्चों को योग्य बनाएं उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों के माता-पिता को जागरूक करें बच्चों से इस प्रकार के कार्य न कराए बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। उन्होंने स्वयं सभी बच्चों को मास्क दिए।