बिजली करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

बिजली करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

दीपू जयसवाल 

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप।

डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद गांव निवासी रामखेलावन पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 20 वर्ष के घर से 50 मीटर की दूरी पर लगा बिजली का खंभा कई महीनों पहले टूट कर गिर गया था। जिसकी वजह से गांव के लोग बल्ली के सहारे बिजली का केबल घर में लगाए हुए थे। बारिश के दौरान बल्ली टूट कर गिर गई थी। जिसकी वजह से तार लटक रहे थे। उसी बल्ली को रामखेलावन सही कर रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए। रामखेलावन को बचाने उनके पिता अयोध्या प्रसाद पुत्र रामकिशुन उम्र लगभग 50 वर्ष पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ गए, और गंभीर रूप से झुलस गए। देखते ही देखते ही गांव के लोग भी एकत्रित हो गए, और आनन-फानन में दोनों झुलसे हुए लोगों को डलमऊसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां पर तैनात चिकित्सक संजीव राय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना डलमऊ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी एवं चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।