पवन नमकीन एंड रेस्टोरेंट में लगी आग में सब कुछ जलकर खाक।

रेस्टोरेंट में सो रहे चार कर्मचारी बाल बाल बचे।
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित नमकीन एंड रेस्टोरेंट्स में अचानक लगी भीषण आग में सब कुछ जलकर खाक हों गया। आग लगने की खबर होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचकर काबू पाया। मिली जानकारी अनुसार कलेक्ट्री कचहरी रोड पर स्थित पवन नमकीन एंड रेस्टोरेंट मे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते अपना विकराल रूप ले लिया फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा आग की लपटों के बीच रेस्टोरेंट में काम करने वाले चार कर्मचारी काफी देर तक फंसे रहे किसी तरह 3 कर्मचारियों ने दूसरे की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। वही एक युवक रेस्टोरेंट में दूसरी जगह सो रहा था जानकारी होते ही साथियों ने उसके फंसे होने की सूचना दमकल कर्मियों को दी। आनन फानन दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डाल कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी सुरक्षित निकाल लिया दमकल कर्मी की मानो तो शनिवार की रात करीब 3 बजे सुबह रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई ऐसी सूचना के बाद हम लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग की विकराल स्थित को देखते हुए 3 गाड़ियों को मौके पर बुलाया। और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है गनीमत रही कि रेस्टोरेंट में सो रहे सभी चार कर्मचारीयों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग लगने की सूचना पर पुलिस के साथ अन्य प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गये थे। आग किन कारणों से लगी पता नहीं चल पाया जांच की जा रही है।