जैन समाज के लोगों ने सम्मेद शिखर को पर्यटन बनाने के विरोध में निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन

इसरार अंसारी
जैन समाज के 20 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली बचाने को चलाया जा रहा आंदोलन प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन,,,,
मवाना जैन समाज के बीस तीर्थकराें की निर्वाणस्थली सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के अंतर्गत जैन समाज के सैंकड़ों लोगोें ने सुभाष चौक स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से विरोध जताते हुए तहसील तक जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा। जैन समाज के सैंकड़ों लोग सुुभाष चौक स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर बुधवार सुबह एकत्र हुए। जैन समाज के अनुयायियों ने साउंड सिस्टम के साथ हाथों में विरोध संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर मोहल्ला मुन्नालाल, फलावदा तिराहा, चौहान चौक से होते हुए तहसील पहुंचे और जैन समाज तीर्थ स्थली सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थली बनाने का विरोध कर जारी अधिसूचना को निरस्त करने की मांग उठाई। इसी क्रम में वीवीआईपी तहसील रोड स्थित मुंसिफ कोर्ट के पास जैन समाज का जुलूस पहुंचने पर साउंड सिस्टम की आवाज कम करने के लिए न्यायधीश ने पुलिस को निर्देश दिये। मौके पर पहुंचे कोर्ट में तैनात होमगार्ड ने आवाज कम करने के लिए कहा तो कुछ युवकों की कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गयी। हंगामा बढता देख पुलिस मौके पर पहुंची ओर कोर्ट परिसर में हंगामा कर अनुयायियों को शांत किया। इसके बाद जैन समाज के अनुयायी तहसील पहुंचे और तहसीलदार आकांक्षा जोशी काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डा.स्वाति जैन, हिमांशु जैन,विनय जैन, शुभम जैन , प्रत्युष जैन, रेशब जैन, सुशील जैन, लोकेश जैन आदि ने बताया कि सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज गिरिडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता व संरक्षण के लिए जैन समाज आंदोलन कर रहा है। आगामी 11 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन भी किया जाएगा। बताया कि आस्था स्थल को पर्यटन स्थल व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देकर पौराणिक अधिकारियों पर कुठाराघात किया गया है, जिसका जैन समाज विरोध व निंदा करता है। जुलूस में प्रवीण जैन राजेंद्र जैन, प्रवीण कुमार जैन, मुकेश जैन, सुरेंद्र जैन, अजय जैन, हिमांशु जैन, आशीष जैन, डा.अशोक जैन, पारस जैन समेत समेत सैंकड़ों लोग थे।
*डीजे संचालक से मारपीट पर बिफरा जैन समाज, होमगार्ड ने मांगी माफी*
जैन समाज द्वारा निकाला जुलूस जैसे ही तहसील रोड पर मुंसिफ कोर्ट के सामने पहुंचा तो उसी दौरान आए होमगार्ड ने आगे साउंड सिस्टम लेकर चल रहे टाटा मैजिक को रोक लिया और साउंड संचालक के कर्मचारी से आवाज कम करने के लिए कहा और मना करने पर होमगार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे जुलूस में शामिल जैन समाज के युवाओं में आक्रोश पैदा हो गया और होमगार्ड को पकड़ लिया और लेकिन समाज के गणमान्य लोगों के समझाने पर छोड़ा। ज्ञापन देने के बाद समाज के लोग पुन: तहसीलदार से मिले और मामले से कार्यवाही की मांग की। हालांकि पुलिस ने मामला शांत कर दिया लेकिन जैन समाज ने होमगार्ड द्वारा की गई अभद्रता की माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया।