मिठाई की दुकान में लगी आग हड़कम्प

मिठाई की दुकान में लगी आग हड़कम्प

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर चौराहे के पास शार्ट सर्किट के चलते आग लगने के कारण हड़कंप मच गया ज्ञात हो कि गोपपुर मिर्जापुर चौराहे पर ककराही गांव निवासी कतवारु प्रसाद का पुत्र सीताराम मोदनवाल उर्फ बऊ की मिठाई की दुकान स्थित है जहां देर शाम शार्ट सर्किट होने के कारण उसमें आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया जिससे पूरा दुकान आग की चपेट में आ गया। आग लगने से जहां दुकान में रखा डीप फ्रीजर इनवर्टर सहित बंद पैकेट खाद्य पदार्थ मिठाई सहित दुकानदारी के ₹10000 के सामान जलकर राख हो गए ऐसे में दुकान में रखे अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास के व्यापारी राहगीरों सहित जितेंद्र गौतम धर्मेंद्र कुमार मोहित अरविंद सहित अन्य साहसिक युवकों ने किसी तरीके से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर बाद फायर बिग्रेड के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आप पर काबू पाया। अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दुकानदार बेहद आर्थिक रूप से कमजोर जहां लाखों की क्षति होने पर प्रशासन द्वारा मदद किया जाना जरूरी है।