घर में कपड़े सुखाने को लेकर दो किरायेदारों में हुई मामूली मारपीट में एक किराएदार की हुई मौत

घर में कपड़े सुखाने को लेकर दो किरायेदारों में हुई मामूली मारपीट में एक किराएदार की हुई मौत

इसरार अंसारी

सव के पोस्टमार्टम से आने के पश्चात परिजनों ने थाने में शव को रखकर किया हंगामा मृतक विजेंद्र के पुत्र रोहित ने दी नामजद तहरीर आरोपी पर मुकदमा हुआ दर्ज

  मवाना  नगर के एक मोहल्ले में एक ही मकान में रह रहे दो किराएदार की पत्नियों में कपड़े सुखाने को लेकर हुई कहासुनी में दोनों महिलाओं के पति आपस में भिड़ गए इस दौरान मामूली मारपीट के चलते एक किराएदार की अचानक हालत बिगड़ने पर हो मोहल्ले में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया थाना पुलिस ने व्यक्ति के सव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है

देर शाम पोस्टमार्टम के बाद सव पहुंचने पर परिजनों ने सव को थाने में रखकर हंगामा किया आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने एवं आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। बता दें कि रविवार को नगर के मोहल्ला हीरालाल में मृतक विजेंद्र पुत्र विश्वनाथ एक किराए के मकान में अपने परिवार संघ किराए पर रह रहा था उक्त मकान में एक दूसरा व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। इस दौरान कपड़े सुखाने को लेकर दोनों किरायेदारों की पत्नियों में आपस में कहासुनी होने लगी जिस पर विजेंद्र एवं दूसरा किराएदार पत्नियों की कहासुनी में बीच में घुस गए और दोनों की आपस में कहासुनी होने लगी मृतक की पत्नी आशा एवं पुत्र रोहित का आरोप है कि उसके पति विजेंद्र दमे की बीमारी थी जबकि दूसरे किराएदार ने उसके पति विजेंद्र का गला पकड़ लिया जिस कारण उसके पति की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते दूसरा किराएदार विजेंद्र की शिकायत करने थाने पहुंच गया वही आनन-फानन में विजेंद्र को सीएचसी पर लेकर पहुंचे इस दौरान चिकित्सकों ने जांच कर विजेंद्र 50 को मृत घोषित कर दिया। विजेंद्र के मृत घोषित होने पर शिकायत करने पहुंचे दूसरे किराएदार को पुलिस ने थाने में ही बैठा लिया मौत की सूचना से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया थाना पुलिस ने मृतक विजेंद्र के सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है शाम को पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही सव मवाना पहुंचा तो परिजनों ने सव को थाने के सामने रखकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने एवं आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मृतक के क्रियाकर्म के लिए थाना पुलिस द्वारा सहायता राशि दी गई इस दौरान थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की मदद के सहयोग के लिए थाना पुलिस की लोगों ने सराहना की है। मृतक विजेंद्र के दो पुत्र तथा एक बेटी एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आदि नहीं दी गई थी।