निर्धन, असहाय और जरूरतमंद 61 लोगों को किए कंबल वितरित

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | कडाके की ठंड के चलते दानवीरों ने असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए आगे बढकर गर्म कपड़े, कंबल आदि देने के लिए हाथ बढा रहे हैं | इसी क्रम में खट्टा प्रह्लादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के कार्यकर्ता और अतिथिगण द्वारा बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए 61 जरूरतमंदों के लिए कम्बलों का वितरण किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन एवं प्रमुख समाजसेविका शिवानी जैन ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि ,गर्म कपड़ों का वितरण करना बड़े ही सौभाग्य और पुण्य की बात है | इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि ,संपन्न परिवारों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और जितना हो सके, बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए गरीबों और असहाय लोगों की मदद करें |
इस अवसर पर दीपक जैन राजू काले एडवोकेट मयंक जैन हर्षित जैन एवं गांव समाज के काफी लोग उपस्थित रहे तथा अहिंसा सेवा ट्रस्ट की विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही सेवाओं की सराहना की |